हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको ईशा कंसरा का जीवन परिचय बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस है जो कि कई सारी टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिसके कारण इनकी चाहने वाले आज करोड़ों में है।
अभी यह फिलहाल स्टार प्लस टीवी सीरियल जिंदगी मेरे घर आना मैं नजर आ रही है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
ईशा कंसरा का जीवन परिचय Esha Kansara Biography in Hindi
ईशा कंसरा का जन्म 20 अगस्त 1996 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। अभी यह साल 2021 में 29 साल की है। इनके पिता का नाम रमेश कंसारा है । इनका एक भाई भी है। इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई हीरामणि स्कूल और अमृत ज्योति स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज मुंबई से की।
इन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का काफी शौक था जिसके लिए इन्होंने बचपन में ही स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ भरतनाट्यम की क्लास भी ज्वाइन कर ली थी । इसके बाद यह डांस इंडिया डांस में सबसे पहले नजर आई थी। पर इनका डांस इंडिया डांस का सफर ज्यादा दिनों तक नहीं चला और वह बाहर हो गई।
फिर इन्होंने अपना करियर एक्टिंग की तरफ चुना और वह एक्टिंग क्लासेस जॉइन कर ली । फिर कुछ दिनों के बाद वह पूरी तरह एक्टिंग सीखी गई। और काम तलाशने लगी। फिर इन्होंने इन्हें एक टीवी सीरियल का ऑफर आया इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई सीरियल मुक्ति बंधन से की। जिसमें इन्होंने देवकी शाह का किरदार निभाया था।
इसके अलावा यह हिंदी फिल्म और गुजराती फिल्मों में भी नजर आ चुकी है । यह साल 2017 में आई गुजराती फिल्म दुनियादारी की थी। इसके बाद इन्होंने और भी कई सारी फिल्में की।
वैसे तो यह अभी फिलहाल ज़िंदगी मेरे घर आना टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका के किरदार निभा रही है। वैसे तो इससे पहले यह और भी कई सारी टीवी सीरियल्स जैसे कि मैडम सर, माय नेम इस लखन, दिल की सुनो, मुक्ति बंधन, मेरी भाभी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी है जिनमें उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।
ईशा कंसरा (अभिनेत्री) ऊंचाई, वजन, आयु, मामले, जीवनी और अधिक
असली नाम - ईशा रमेशभाई कंसरा
निक नेम - ईशा
पेशे - मॉडल और अभिनेत्री
जन्म तिथि - 20 अगस्त 1992
आयु (2021 के अनुसार) - 29 वर्ष
जन्म स्थान - अहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयता - भारतीय
होम टाउन - अहमदाबाद, गुजरात
माता :- ज्ञात नहीं
पिता :- रमेश कंसरा
बहन:- उपलब्ध नहीं
भाई: १ बड़ा भाई
पति:- उपलब्ध नहीं है
धर्म -
पता - मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा विवरण
स्कूल - हीरामनी स्कूल, अहमदाबाद
अमृत ज्योति स्कूल, अहमदाबाद
कॉलेज - मीठीबाई कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता - स्नातक
डेब्यू टेलीविजन:- डांस इंडिया डांस (2010)
गुजराती फिल्म:- दुनियादारी (2017)
पुरस्कार - उपलब्ध नहीं
भौतिक आँकड़े
ऊंचाई - 5′ 6″ फीट
वजन - 54 किलो
चित्रा मापन 34-26-34
आंखों का रंग - गहरा भूरा
बालों का रंग - गहरा भूरा
शौक - नृत्य करना, फिल्में देखना और यात्रा करना
वैवाहिक स्थिति
वैवाहिक - नही है
बॉय फ्रेंड - उपलब्ध नहीं है
विवाद - कोई नहीं
वेतन (लगभग) - उपलब्ध नहीं
नेट वर्थ - उपलब्ध नहीं है
अन्य पोस्ट :-