Kapil Sharma Biography in hindi | कपिल शर्मा का जीवन परिचय

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको कपिल शर्मा की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने में रहूंगा तो दोस्तों यह एक बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेता है ज

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको कपिल शर्मा की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने में रहूंगा तो दोस्तों यह एक बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेता है जो की  कॉमेडी से  सभी लोगों का दिल जीत लेते हैं अब यह कॉमेडी के साथ साथ बॉलीवुड एक्टर भी बन चुके हैं जिनकी काफी सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है


Kapil Sharma Biography in hindi | कपिल शर्मा का जीवन परिचय
Kapil Sharma Biography in hindi | कपिल शर्मा का जीवन परिचय


कपिल शर्मा भारत के जाने-माने कॉमेडियन में से एक है वह कॉमेडी ही नहीं अब आजकल अभिनेता निर्माता और टेलीविजन की अपना कदम रखते हैं वहां कॉमेडी के लिए काफी सारे अवार्ड जीत चुके हैं और उनके पास एक काफी अच्छी फैन following  है  फिलहाल आज मैं आपको यही बताऊंगा


Kapil Sharma Biography in hindi | कपिल शर्मा का जीवन परिचय

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनका परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार था। उनके पिता का नाम स्व.जितेंद्र कुमार पुंज था और मां का नाम जनक रानी था। वह अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहते थे और उनका बचपन बहुत खुशनुमा था।


शुरुआती कैरियर

कपिल शर्मा ने अपना कॉमेडी करियर 2006 में पंजाब और हरियाणा से शुरू किया था। उन्होंने बचपन से ही कॉमेडी के शौकीन रहे थे और उन्हें कॉमेडी करने में बड़ी रुचि थी जिसके कारण उन्होंने अपने कैरियर इसी  की तरफ चुना 


कॉमेडी उद्योग में दस्तक

कपिल शर्मा ने अपनी पहचान कॉमेडी के जरिए बनाई है । उन्होंने कई स्टेज शो में भाग लिया और अपनी कॉमेडी के दम पर लोगों का दिल जीता।


टेलीविजन पर नजर आये 

साल 2013 में, कपिल शर्मा का शो "Comedy Nights with Kapil" शुरू हुआ। इस शो में वह लोगों को नहीं सिर्फ हंसाते थे बल्कि उन्हें अपनी खास अंदाज़ में बातें करते थे जो की लोगों को काफी  पसंद आया था । इस शो की सफलता के बाद, कपिल शर्मा ने और भी काफी सारे शो और फिल्मों में अपनी कॉमेडी के चलते नजर आये। 


फिल्मों में काम

कपिल शर्मा ने अपनी पहली फिल्म "Kis Kisko Pyaar Karoon" में 2015 में रोल  किया। इस फिल्म में वह यह काफी अच्छा काम किया। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। उन्होंने इसके बाद अन्य फिल्मों में भी काम किया है।


शो की वापसी

कपिल शर्मा ने बाद में अपने नए शो "The Kapil Sharma Show" के जरिए टेलीविजन पर वापसी की। इस शो में वे अपनी कॉमेडी के दम पर एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। इस शो में वे बॉलीवुड के अभिनेताओं और मशहूर लोगों को अपने शो में बुलाकर उनसे बातें करते हैं और उनसे मजेदार कॉमेडी करते हैं।


संगीत की दुनिया में

कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी के अलावा संगीत की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। वे अपनी आवाज़ से लोगों  मन को भा लेते थे। उन्होंने अपनी पहली गाना  "Kapil Ki Paathshaala" की शुरुआत की जिसमें वे लोगों को गायकी के बारे में सिखाते हैं।


विवाद

कपिल शर्मा को विवादों से भी गुजरना पड़ा था वह एक ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुए थे जिसके कारण उन्हें डिप्रेशन से भी गुजरना पड़ा था

इसके अलावा उनके शो में सुनील ग्रोवर भी थे जिसके चलते उन्हें बातचीत उनकी हो गई थी


तो दोस्तों आज किस पोस्ट में मैंने आपको कपिल शर्मा की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताएं आपको यह पोस्ट कैसी लगी  हमें कभी नहीं जरूर बताइए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद


कपिल शर्मा का जीवन परिचय (जीवनी) (आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, कार, शिक्षा, विवाह, पत्नी, बच्चे, फिल्म, न्यू कॉमेडी शो, वाइफ, घर, सैलरी, कुल संपत्ति, कॉमेडी शो, नेटवर्थ)

नाम (Name) कपिल शर्मा

असली नाम ( Real Name) कपिल पुंज

जन्म तारीख (Date of birth) 2 अप्रैल 1981

जन्म स्थान (Place) अमृतसर, पंजाब, भारत


उम्र (Age) 43 साल (साल 2023 में)

धर्म (Religion) हिन्दू

व्यवसाय  (Business) कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर, निर्माता

Famous for (प्रसिद्धि) द कपिल शर्मा शो होस्ट


शिक्षा (Educational Qualification) स्नातक

स्कूल (School) श्री राम आश्रम सेन सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर

कॉलेज (College) हिंदू कॉलेज, अमृतसर


अपीजय कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट, जालंधर

नागरिकता(Nationality) भारतीय

राशि (Zodiac Sign) मेष

भाषा (Languages) हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश


वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित

शादी की तारीख (Marriage Date) 12 दिसंबर 2018

कुल संपत्ति (Net Worth) 282 करोड़


परिवार की जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father) स्व.जीतेंद्र कुमार पुंज

माता का नाम (Mother ) जानकी रानी

भाई बहन तीन

भाई का नाम (Brother) अशोक कुमार


बहन का नाम (Sisters) पूजा पवन देवगन

पत्नी (Kapil Sharma Wife Name) गिन्नी चतरथ

कुल बच्चे एक बेटी और एक बेटा

बच्चों के नाम त्रिशान शर्मा, अनायरा शर्मा


कपिल शर्मा का लुक (Kapil Sharma’s Look)

रंग गेहुँआ

लम्बाई 5 फीट 9 इंच

वजन 74 किलो


आँखों का रंग काला

बालो का रंग काला


कपिल शर्मा के अवार्ड और उपलब्धियां (Kapil Sharma Achievements)

कपिल शर्मा एक मध्यम परिवार में होने के बावजूद अपनी मेहनत और लग्न के दम पर टीवी जगत में भारत में ही नही बल्कि पुरे विश्व में अपना नाम किया है और नाम के साथ साथ उन्हें कई अवार्ड से नवाज़ा भी गया गया.

इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवार्ड 2012

सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर 2013


बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड 2013

स्टार गिल्ट अवार्ड 2014

इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवार्ड 2015


गोल्ड अवॉर्ड 2015

इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवार्ड 2019


FAQs

कपिल शर्मा का जन्म कहां हुआ था?

कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ था।


कपिल शर्मा के परिवार के सदस्य कौन कौन हैं?

कपिल शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं।

अन्य पोस्ट 


एक टिप्पणी भेजें

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.