Tunisha Sharma Birthday तुनिषा शर्मा का आज 4 जनवरी को 21 वा जन्मदिन होता अगर वह 24 दिसंबर को खुदकुशी न कर ली होती तो, दोस्तों टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद सभी को यह बात सुनकर काफी हैरानी हुई थी अभी फिलहाल में सोनी सब टीवी के शो 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगा ली लगा थी खबरों के मुताबिक अलीबाबा का किरदार निभाने वाले शीजान मोहम्मद खान के साथ यह रिलेशनशिप में थी ऐसा कहा जा रहा है
इसके लिए तनुषा की माँ ने शीज़ान को दोषी ठहराया जिसके बादशीज़ान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वह अपना जन्मदिन बहुत ही खास बनाना चाहती थी लेकिन इससे पहले अब वह न रही
आज 4 जनवरी को तनुषा शर्मा का जन्मदिन है इसी के चलते इंडस्ट्री के काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर उनकी खास दिन पर ना होने पर काफी दुख जाहिर कर रहे हैं इनकी बेस्ट फ्रेंड रीम शेख ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें यह लिख रही है कि
"मुझे उम्मीद है कि आप अपना जन्मदिन वहां स्वर्ग में अपने पिता के साथ मना रही हैं जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करती थीं... जन्मदिन मुबारक हो."
other post