अभी फिलहाल में ही शाहिद कपूर की नई वेब सीरीज 'फर्जी' का टीजर रिलीज किया गया है वैसे तो इस वेब सीरीज के बाद शाहिद कपूर की ott डेब्यू होने जा रही है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इससे पहले शाहिद कपूर साल 2022 में जर्सी में देखा गया था उसके बाद अभी साल 2023 में फर्जी वेब सीरीज के साथ अपना ott डेब्यू करें जा रहे है
'फर्जी' का टीजर आउट
वैसे तो इस सीरीज का टीजर अभी फिलहाल में ही बुधवार को अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा रिलीज़ किया गया है इसके ऐसा इसे एक्टर ने सोशल मीडिया पर जॉइंटली जारी किया. इस ज़रिए को डायरेक्ट किया है राज निदिमोरु और कृष्णा डी. ने
जो इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ जैसे सीरीज डायरेक्ट कर चुके है इसमें इसके आलावा विजय सेतुपति, राशी खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत भी नजर आएंगे.
other post
Varisu Trailer :विजय और रश्मिका की जोड़ी आई पसंद, 'वरिसु' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Tunisha Sharma Birthday: तुनिषा के जन्मदिन पर हस्तियों ने किया बर्थडे विश, आंखें हुई नम
एक टिप्पणी भेजें